नहर में पानी न होने से हजारों बीघे फसलें नष्ट, किसान चिंतित
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_954.html
जौनपुर।
नहर में पानी न आने की वजह से हजारों बीघे फसल नष्ट होने के कगार पर आ गये
हैं जिसको लेकर किसान चिंतित हो गये हैं। यह मामला नेवढ़िया क्षेत्र के
पाण्डेयपुर गांव की है जहां रजवाहा के नहर में कई महीनों से पानी नहीं छोड़ा
जा रहा है। इसकी वजह से कनावा, बराई खुर्द, बुजुर्गा, रामनगर से लेकर
पाण्डेयपुर तक सिंचाई नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को देखते हुये
क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि यदि
जल्द ही पानी नहीं छोड़ा गया तो हजारों बीघे फसल नष्ट जो जायेंगे। इसको लेकर
लोग काफी चिंतित हैं।