तीन अगस्त को जौनपुर आ रहे है उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, जानिए पल पल के कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_95.html
जौनपुर। तीन अगस्त को सूबे के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा महिला कल्याण परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री महेन्द्र सिंह जौनपुर आ रहे है। दिनेश शर्मा पूर्वाचंल विश्वविद्यालय में आयोजित जीएसटी कार्यशाला में भाग लेगें जबकि रीता बहुगुणा और महेन्द सिंह एक निजी कार्यक्रम भाग लेने आ रहे है।
उप मुख्यमंत्री उ.प्र. डाॅ. दिनेश शर्मा जी 3 अगस्त को 8 : 35 बजे राजकीय एयरपोर्ट अमौसी लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 09 : 30 बजे पू.विश्वविद्यालय हेलीपैड जौनपुर पहुचेंगे। वहा से प्रस्थानकर 09 : 45 बजे गा्रम जंगीपुर कला थाना सरायख्वाजा पहुचेंगें वहा से चलकर 10 : 05 बजे कुलपति आवास जौनपुर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे । 10 : 30 बजे तक आरक्षित उसके बाद 10 :30 से 11 : 30 बजे( वस्तु एवं सेवाकरः आयाम एवं अवसर )विषय पर संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम। 11 : 35 से 11 : 50 बजे तक कुलपति काशी विद्यापीठ/पू.विश्वविद्यालय के साथ बैठक करेंगें । 11 : 55 बजे से 12 : 30 बजे तक जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक (मंडलायुक्त/पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक भी उक्त बैठक में सम्मिलित होंगें। 12 : 30 से 13 : 15 बजे तक प्रेस कान्फे्रसं करेंगे। 13 : 15 बजे से 14 बजे तक आरक्षित । 14 बजे विश्वविद्यालय परिसर से प्रस्थानकर 14 :10 बजे मां दुर्गा इन्टर कालेज जौनपुर पहुचेंगे तथा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहा से प्रस्थान कर 15 :25 बजे वि.विद्यालय परिसर हेलीपैड पहुचंेगे तथा 15 : 30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगें।
मंत्री महिला कल्याण परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण उ.प्र प्रो. रीता बहुगुणा जोशी 3 अगस्त को लखनऊ से चलकर 10 बजे निरीक्षण भवन जौनपुर पहुचेंगी, 11 बजे डायग्नोस्टिक सेन्टर सुन्दर नगर उमरपुर का उद्घाटन करेंगी । 2 बजे अपरान्ह माॅ दुर्गा इन्टर कालेज मे कार्यकर्ता सम्मेलन मे भाग लेंगी। सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करेेंगी। 06 : 30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ग्राम्य विकास समग्र ग्राम विकास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उ.प्र डा. महेन्द्र सिंह 3 अगस्त को इलाहाबाद से चलकर 10 :30 बजे निरीक्षण भवन जौनपुर पहुचंेगें तथा जनपद में विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगें। 11 बजे मंत्री डायग्नोस्टिक सेन्टर सुन्दरनगर उमरपुर के कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। 14 बजे प्रतापगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगें ।
उप मुख्यमंत्री उ.प्र. डाॅ. दिनेश शर्मा जी 3 अगस्त को 8 : 35 बजे राजकीय एयरपोर्ट अमौसी लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 09 : 30 बजे पू.विश्वविद्यालय हेलीपैड जौनपुर पहुचेंगे। वहा से प्रस्थानकर 09 : 45 बजे गा्रम जंगीपुर कला थाना सरायख्वाजा पहुचेंगें वहा से चलकर 10 : 05 बजे कुलपति आवास जौनपुर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे । 10 : 30 बजे तक आरक्षित उसके बाद 10 :30 से 11 : 30 बजे( वस्तु एवं सेवाकरः आयाम एवं अवसर )विषय पर संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम। 11 : 35 से 11 : 50 बजे तक कुलपति काशी विद्यापीठ/पू.विश्वविद्यालय के साथ बैठक करेंगें । 11 : 55 बजे से 12 : 30 बजे तक जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक (मंडलायुक्त/पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक भी उक्त बैठक में सम्मिलित होंगें। 12 : 30 से 13 : 15 बजे तक प्रेस कान्फे्रसं करेंगे। 13 : 15 बजे से 14 बजे तक आरक्षित । 14 बजे विश्वविद्यालय परिसर से प्रस्थानकर 14 :10 बजे मां दुर्गा इन्टर कालेज जौनपुर पहुचेंगे तथा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहा से प्रस्थान कर 15 :25 बजे वि.विद्यालय परिसर हेलीपैड पहुचंेगे तथा 15 : 30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगें।
मंत्री महिला कल्याण परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण उ.प्र प्रो. रीता बहुगुणा जोशी 3 अगस्त को लखनऊ से चलकर 10 बजे निरीक्षण भवन जौनपुर पहुचेंगी, 11 बजे डायग्नोस्टिक सेन्टर सुन्दर नगर उमरपुर का उद्घाटन करेंगी । 2 बजे अपरान्ह माॅ दुर्गा इन्टर कालेज मे कार्यकर्ता सम्मेलन मे भाग लेंगी। सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करेेंगी। 06 : 30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ग्राम्य विकास समग्र ग्राम विकास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उ.प्र डा. महेन्द्र सिंह 3 अगस्त को इलाहाबाद से चलकर 10 :30 बजे निरीक्षण भवन जौनपुर पहुचंेगें तथा जनपद में विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगें। 11 बजे मंत्री डायग्नोस्टिक सेन्टर सुन्दरनगर उमरपुर के कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। 14 बजे प्रतापगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगें ।