जौनपुर। पति-पत्नी के रिश्तों के सामजंस्य का प्रतीक व समर्पण के भाव को प्रदर्शित करने वाला हरितालिका तीज गुरूवार को परम्परागत ढंग से मनाया गया। बीते मध्य रात को दही का सेवन करके सुहागिन महिलाएं व्रत रखीं जो पूरे दिन निराजल रहीं। शाम को स्नान के बाद नये परिधान पहनकर सोलहों श्रृंगार कीं। इसके बाद बेल पत्र, शमी पत्र, केले का पत्ता, धतूरे का फल, फूल, अकांव का फूल, तुलसी, मंजरी, जनैव, नाड़ा, वस्त्र, फल, फुलहरा, मां पार्वती के लिये सुहाग सामग्री के रूप में मेहंदी, चूड़ी, बिछिया, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी, माहौर, सुहाग पुड़ा, श्रीफल, कलश, अबीर, चन्दन, घी, तेल, कपूर, कुमकुम, दीपक, घी, दही, शक्कर, दूध, शहद लेकर देवी मन्दिर पहुंचीं जहां माता पार्वती व भगवान शंकर की पूजा-अर्चन कीं। साथ ही अपने पति के दीर्घायु की कामना कीं। इस पावन व्रत के बारे में कहा जाता है कि सुहागिनों के लिये सबसे उत्तम व्रत है हरितालिका तीज। यह भगवान शिव व मां पार्वती के पुनर्मिलन के पर्व के रूप में मनाया जाता है। कहते हैं कि महादेव व मां पार्वती को अगर विधि-विधान से पूजा एवं व्रत कर ली जाय तो मिल जाता है अमर सुहाग का वरदान। लोगों की मानें तो हरतालिका तीज का पर्व ऐसा त्योहार है जो पति-पत्नी के रिश्तों को सामजंस्य और समर्पण के भाव से जोड़ता है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां निर्जला व्रत रखकर शिव-गौरी की पूजा करती हैं। साथ ही अपने सुहाग की लम्बी उम्र, सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, उनके स्वास्थ्य एवं परिवार के सुख-समृद्धि का आर्शीवाद मांगती हैं। परम पावन व्रत हरतालिका तीज हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किया जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने वाली सुहागिन महिलाओं का सौभाग्य अखण्ड बना रहता है और उसे सात जन्मों तक पति का साथ मिलता है। देखा गया कि व्रत के मद्देनजर महिलाएं हाथों में नयी चूड़ियां, मेहंदी, पैरों में अल्ता लगाती हैं। नये वस्त्र पहनकर मां पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं। यह दिन स्त्रियों के लिये श्रृंगार व उल्लास से भरा होता है।
लायनेस क्लळब गोमती द्वारा तीज महोत्सव मनाया गया जहां महिलाओं से सम्बन्धित अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं हुईं। इस दौरान लायनेस प्रतिमा गुप्ता विनर क्वीन चुनी गयीं। साथ ही डांस में लायनेस खुशबू साहू अव्वल आयीं। वहीं गेम में लायनेस शशिलता अग्रहरि, निधि गुप्ता व श्वेता जायसवाल अव्वल रहीं। तत्पश्चात् क्लब की अध्यक्ष लायनेस प्रियंका गुप्ता, सचिव सुनीता पाठक, कोषाध्यक्ष मंजू मिश्रा ने विनरों को ताज पहनाकर बधाई दिया। लायनेस डा. सुलोचना सिंह ने कहा कि पति की दीर्घायु के लिये सुहागिन महिलाएं तीज का व्रत रखती हैं। इस अवसर पर लायनेस ज्योति शाह, सुधा मौर्या, माधुरी श्रीवास्तव, मीना साहू, कंचन गुप्ता, निशा साहू, विभा श्रीवास्तव, सरला गुप्ता, जहां आरा, सुनीता श्रीवास्तव, बिन्दु सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में ला. सुधीर साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

जेएनपी फोटो 1
जौनपुर में हरितालिका तीज पर नवदुर्गा शिव मन्दिर विसर्जन घाट पर पूजा-पाठ करतीं व्रती महिलाएं।

राज्यकर्मियों का धरना आज, परिषद ने किया जनजागरण
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के जनपद शाखा का प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरूवार को जनजागरण के अन्तर्गत विकास भवन, कोषागार, आपूर्ति, रोडवेज, जिला चिकित्सालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय कार्यालयों में सम्पर्क करके 25 अगस्त के धरना/सभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील किया गया। इस अवसर पर सीबी सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, भवनाथ यादव, कमला प्रसाद पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, मुराली सिंह, सभाजीत यादव, शरद पटेल, लालमणि सिंह, जेडी सिंह, प्रदीप सिंह, दयाराम यादव, सामिप्य द्विवेदी के अलावा तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

स्काउट/गाइड के जीवन में हो उद्यमिता का भावः डा. उमेश चन्द्र
जौनपुर। प्रबल परोपकार की भावना ही स्काउट/गाइड का नैसर्गिक गुण है। समाज के समस्त जीवों के प्रति दयाभाव रखते हुये निःस्वार्थ भाव से सेवा करना दायित्व होता है। स्काउट/ गाइड के जीवनशैली में आलस्य न होकर उद्यमिता का भाव व्याप्त होना चाहिये। उक्त बातें एसवीडी गुरूकुल महाविद्यालय दुमदुमा  ऊंचगांव में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण के समापन अवसर पर डा. उमेश चन्द्र तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने आगे कहा कि स्काउट/गाइड को किसी जाति, धर्म, भाषावाद के भेद में न पड़कर समस्त जीवों की रक्षा करनी चाहिये। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डा. राकेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि बच्चे इस देश के भविष्य हैं। वह अपनी जिम्मेदारी को अभी से समझें। खूब पढ़ाई करके देश व परिवार का नाम रोशन करें। इस दौरान स्काउट/गाइड के प्रशिक्षक राम बक्स सिंह, राकेश मिश्रा व नरसिंह श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के 97 बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया। सहयोगी शिक्षक समिति में अभिषेक उपाध्याय, धीरज तिवारी, श्वेता पाण्डेय, अजीत उपाध्याय, रमापति दूबे सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस अवसर पर अमरजीत मिश्र, शिव कुमार, त्रिभुवन उपाध्याय, किशन कुमार, संजय पाण्डेय, शैलेन्द्र के अलावा तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।

जेएनपी फोटो 2
जौनपुर के सुइथाकला में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर स्काउट/गाइड बच्चों को जानकारी देते डा. उमेश चन्द्र तिवारी।

भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर सम्मेलन आज
जौनपुर। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार एवं पंचायती राज उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 25 अगस्त को पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में पंचायत सम्मेलन आयोजित किया गया है। उक्त सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सन्देश, प्रतिभागियों द्वारा शपथ तथा वर्ष 2022 का भारत कैसा हो विषय पर परिचर्चा किया जाना है।                              

टास्क फोर्स की बैठक आज
जौनपुर। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को सायं 4 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में वर्ल्ड फ्लू की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये की गयी तैयारियों की समीक्षा हेतु जनपदस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो जरूरतमंदों को दिया रक्त
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी शाहगंज मण्डल इकाई द्वारा रक्त देकर दो दुधमुंहे बच्चे की जान बचायी गयी। इसको लेकर शाहगंज सहित पूरे जनपद में प्रशंसनीय चर्चा हो रही है। मालूम हो कि शाहगंज कस्बे के पक्का पोखरा निवासी शिवशंकर जायसवाल व सबरहद सेक्टर के बूथ अध्यक्ष मिथिलेश यादव द्वारा उक्त देकर दो बच्चों की जान बचायी गयी। रक्त देने वालों का कहना है कि मनवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। दोनों दानदाताओं को मण्डल प्रभारी रक्त परीक्षण अनिल मोदनवाल व संयोजक रूपेश जायसवाल ने बधाई दिया। इस अवसर पर भाजयुमो प्रभारी भुवनेश्वर मोदनवाल, पैथोलाजिस्ट परवेज अहमद, अंकित शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बताया गया कि पीड़ितों में कमला पत्नी राम अजोर बिलारमऊ व रोमी पत्नी दीपू हुब्बीगंज हैं। 

जेएनपी फोटो 3
जौनपुर के शाहगंज में जरूरतमंदों को रक्त देने के बाद अस्पताल में मौजूद भाजपा कार्यकर्तागण।

ई-टेण्डरिंग व्यवस्था लागू करने को लेकर अधिकारियों ने की बैठक
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ई-टेण्डरिंग की व्यवस्था लागू करने के सम्बन्ध में अधिकारियांें के साथ बैठक हुई। इस दौरान डीपीएम प्रतीक उपाध्याय ने चलचित्र के माध्यम से तकनीकी जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि जिले स्तर पर जिलाधिकारी के लागिन पर डाटा एकत्रित करके भरा जायेगा। सभी के निदेशालय स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिले स्तर पर नोडल अधिकारी टेण्डर प्रकाशित एवं खोल सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा 1 सितम्बर से 1 लाख रूपये से अधिक के ई-टेण्डरिंग की व्यवस्था लागू की जायेगी। इसमें ठेकेदारों को भी आनलाइन टेण्डर डालना पडेगा। इस अवसर पर सीवीओ डा.विरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र कुमार, प्राचार्य डायट एमएल कुशवाहा, डिप्टी सीएमओ एके मिश्र, एआरटीओ संजय राय, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरपी यादव, डूडा अधिकारी एमपी सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकार रमाकान्त राम, सहायक श्रमायुक्त बीएन दूबे के अलावा तमाम ईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जैविक खादों से खेती करें किसानः डा. रमेश चन्द्र यादव
मड़ियाहंू में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड मड़ियाहूं कार्यालय के सभागार में गुरूवार को पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सूचना विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला, प्रदर्शनी एवं कार्यशाला के समापन समारोह का शुभारम्भ विधायक मड़ियाहूं के प्रतिनिधि श्याम दत्त दूबे, खण्ड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र पाण्डेय एवं सात्विक तिवारी द्वारा पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात् समारोह का संचालन कर रहे तकनीकी सहायक प्रभारी वस्तु विशेषज्ञ डा. रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 48 कहता है कि राज्य कृषि एवं पशुपालन को आधुनिक एवं वैज्ञानिक प्रणालियों में संगठित करने का प्रयास करेगा। डा. यादव ने कहा कि निर्विवाद रूप से हमारी संस्कृति व सभ्यता का आधार गंगा, गायत्री व गऊ रहे हैं। गाय को कामधेनु व सर्वदेवमयी गो माता माना गया हैै। साथ ही उन्होंने उपस्थित किसानों को जैविक खादों के माध्यम से खेती करने की सलाह देते हुये कहा कि इससे हमारा खाद्यान्न, वातावरण शुद्ध रहेगा और कम लागत में अधिक उपज ले सकेंगे। इसके अलावा श्याम दत्त दूबे, एडीओ एजी विक्रमादित्य सरोज, सात्विक तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। इसी क्रम में सोनम एण्ड पार्टी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे गाने से लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर बीज भण्डार प्रभारी वासुदेव यादव, सहायक विकास अधिकारी राजा बाबू, विनोद चौबे, प्रधान संघ के अध्यक्ष शेषनाथ, प्रदर्शनी प्रभारी केके यादव, अवनीश यादव आदि उपस्थित रहे।

जेएनपी फोटो 4
जौनपुर के मड़ियाहूं में सूचना विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते तकनीकी सहायक प्रभारी वस्तु विशेषज्ञ डा. रमेश चन्द्र यादव।

काव्य संध्या का आयोजन 27 को
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षणिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा कवि डा. शम्भूनाथ सिंह जन्मशती समारोह पर काव्य संध्या का आयोजन 27 अगस्त दिन रविवार को अपरान्ह 2 बजे जज कालोनी में अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मण्डल ओम प्रकाश चौबे की अध्यक्षता में सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र व मुख्य वक्ता साकेत महाविद्यालय मुम्बई के पूर्व प्राचार्य डा. इन्दीवर पाण्डेय हैं। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय ने दी है।

व्यापारियों की बैठक 28 को
जौनपुर। उमेश सिंह उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि 28 अगस्त को सायं 4 बजे जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला/सीडा उद्योग बन्धु/व्यापारिक फोरम की बैठक होगी।

जौनपुर में 5 अन्तरजनपदीय लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
पिस्टल, तमंचा, कारतूस, लूट के रुपये व बाइक बरामद
जौनपुर। जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष महराजगंज, बक्शा, खेतासराय, स्वाट टीम व बदलापुर थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने लूट एवं फायरिंग करने वाले गिरोह के 5 अन्तरजनपदीय लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत जानकारी देते हुये आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि थानाध्यक्ष महराजगंज पुलिस चौकी तेजी बाजार पर मौजूद थे कि तभी थानाध्यक्ष बक्शा, खेतासराय, स्वाट टीम वहां आये। इस दौरान बताया गया कि महीनों से महराजगंज, बदलापुर एवं बक्शा क्षेत्र में लूट एवं फायरिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के लोग प्रतापगढ़ सीमा की ओर से बंधवा होते हुये महराजगंज आ रहे हैं। इस पर सक्रिय पुलिस टीम ने बहोरिकपुर नहर पुलिया पर घेराबन्दी की जहां तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 बदमाश आते दिखे। रूकने का इशारा करने पर बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये भागने लगे लेकिन पुलिस ने 5 को पकड़ लिया जबकि शेष 1 फरार हो गया। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों ने बताया कि वे 1 अप्रैल 17 को बसहरा थाना महराजगंज से एक आदमी से सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल की लूट की थी। 13 जुलाई 17 को लूट करने व दहशत फैलाने के उद्देश्य से लोहिन्दा चौराहा थाना महराजगंज पर किराने की दुकान में फायरिंग की थी। 11 अगस्त 17 को नौपेड़वा बाजार थाना बक्शा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर फायरिंग करके 54 हजार रूपया लूटा था। 19 अगस्त 17 को महराजगंज बाजार में किराना व्यवसायी को गोली मारकर फरार हो गये थे। बदलापुर क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग फत्तूपुर के पास आर्मी के परिवार से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से लैपटाप एवं औरत के जेवर लूट लिये थे। आरक्षी अधीक्षक श्री पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में कपिन्द्र सिंह पुत्र स्व. शेषधर सिंह निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़, विकास सिंह पुत्र विरजू सिंह निवासी महुली थाना आसपुर देवसर प्रतापगढ़, अनुज सिंह पुत्र राम सुन्दर सिंह निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़, अमित दुबे पुत्र ब्रम्हदेव दूबे निवासी लच्छीपट्टी थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर और राकेश विश्वकर्मा पुत्र स्व. अमरनाथ विश्वकर्मा निवासी तिवारीपुर थाना कोतवाली सुल्तानपुर जनपद सुल्तानपुर हैं। वहीं फरार बदमाश सत्येन्द्र सिंह पुत्र स्व. शेषधर सिंह निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ है। उन्होंने बताया गया कि बदमाशों से लूट के 7500 रुपये नकद, 32 बोर का 2 पिस्टल, 6 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, 3 कट्टा 315 बोर, 7 जिन्दा व 3 खोखा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल (एक अपाची, एक बजाज डिस्कवर व एक यामाहा) बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सनवर अली थानाध्यक्ष महराजगंज, शिवशंकर सिंह थानाध्यक्ष बक्शा, अनिल सिंह थानाध्यक्ष खेतासराय, विश्वनाथ यादव प्रभारी स्वाट टीम शशि चन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलांस आदि शामिल रहे।

जेएनपी फोटो 5
जौनपुर में पत्रकारों को बदमाशों के बारे में जानकारी देते आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय एवं पीछे खड़ी पुलिस टीम।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item