शहीद के पिता ने कहा , गर्व है बेटे ने गोली सीने पर खाई
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_902.html
जौनपुर। चित्रकूट एनकाउंटर में शहीद हुए दारोगा जय प्रकाश सिंह
का अंतिम संस्कार काशी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। बड़े बेटे शुभम
ने मुखाग्नि दी। पिता श्याम बिहारी ने बातचीत में
कहा, मुझे अपने बेटे पर गर्व है, क्षत्रिय होने के नाते उसने सीने पर गोली
खाई। मुझे दुख है घायल बेटे को किसी साथ पुलिसकर्मी ने उठाया तक नहीं,
मलाल है कि डकैत बबुली भागने में कामयाब हो गया।
- पिता ने कहा, मेरे बेटे ने बबुली कोल को गोली मारकर घायल कर दिया और सहयोगी राजू कोल ने सामने से फायर कर दिया।
- बुलेट प्रूफ जैकेट न पहनने की वजह से उसे गोली लगी, तब भी बेटे ने दौड़ाकर राजू कोल को कांख में दबोच लिया।
-
डैकत के साथियों ने घायल बबुली को उठा ले गए, वहीं हमारे घायल बेटे को
किसी साथी पुलिसकर्मी ने उठाया तक नहीं। मलाल है कि बबुली भागने में कामयाब
हो गया।
-
बेटे शुभम ने बताया, ''कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहा हूं। पापा नहीं
चाहते थे कि हम लोग पुलिस की नौकरी करें। हम डॉक्टर बनकर देश की सेवा
करेंगे।
- कुछ दिनों पहले फोन आया था तो कह रहे थे कि बेटा पढ़ाई
को लक्ष्य बनाओ। जैसे हम अपराधियों को टारगेट के साथ पकड़ते है। जिंदगी में
टास्क होना जरुरी होता है।
साभार - भाष्कर