रोडवेज के राजस्व को चूना लगा रहे डग्गामार
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_89.html
जौनपुर। रोडवेज बस स्टेशन के आस पास सुबह से डग्गामार वाहनों का जमावड़ा लग जाता है। नियम-कानून ताक पर रख कर सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी बैठाया जाता डग्गामार वाहनों के सवारी भरने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पुलिस की सुस्ती के कारण उनकी मनमानी पर लगाम नहीं लग पा रही है। डग्गामार वाहनों ने परिवहन निगम की व्यवस्था को बिगाड़ रखा है। इन वाहनों के संचालन से डिपो को प्रत्येक माह करीब 30 लाख की आर्थिक क्षति हो रही है। इन डग्गामार वाहनों का हौसला इस कदर बुलंद है कि सवारी भरने के लिए रोडवेज परिसर में खड़े यात्रियों को भी बुलाकर बैठाते है। प्राइवेट वाहनों के लिए स्टैंड बनाया गया है। रोडवेज कर्मी यदि भूल बस भी रोडवेज बस स्टैंड के सामने से सवारी भरने से मना करता भी है तो डग्गामार वाहन चालक उससे मारपीट उतारु हो जाते हैं। अधिकांश बसें प्रभावशली लोगों की है इस कारण कोई भी रोडवेज कर्मी इन डग्गामार वाहन चालकों से उलझना नहीं चाहता। नियमानुसार रोडवेज स्टैंड से एक किमी दूर टैक्सी स्टैंड होना चाहिए, लेकिन यहां बस स्टैंड से 30 मीटर की दूरी पर जेसीज चैराहे पर बसें खड़ी होती हैं।