छात्राओं ने राखी बनाकर सहपाठियों को बांधा
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_874.html
जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह स्थित गोकुल एकेडमी में रक्षा बन्धन के पावन पर्व के अवसर पर बच्चों ने स्वयं निर्मित राखी बनाकर अपनी हस्तकला को प्रदर्शित किया। इसके साथ ही अपने सहपाठी भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना किया। प्रिन्सिपल विनीत मौर्या ने बच्चों को जहां इस पर्व की गरिमा के साथ साथ भाई बहन के अटूट रिश्ते की मर्यादा और गरिमा का महत्व समझाया वही राष्ट्र प्रेम की मर्यादा का सम्बोधन करते हुए बच्चों को देश विरोधी राष्ट्र चीन निर्मित किसी भी सामान को न खरीदने की शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर फिज्जा, मेहनाज जैदी, निरमा यादव, रूक्सी, जायरा बानो, जेहरा, फिरदौस, रूआब फात्मा, बेलाल अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।