ईओ सहित सभी अधिकारियों ने की सफाई
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_847.html
जौनपुर।
केन्द्र व राज्य सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को नगर पालिका
परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सफाई करते हुये श्रमदान किया।
अधिशासी अधिकारी कृष्ण चन्द्र के नेतृत्व में समस्त अधिकारियों व
कर्मचारियों ने पालिका के टाउन हाल के मैदान पर झाड़ू लगाकर अभियान का पालन
किया। साथ ही लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील किया। इस दौरान अधिशासी
अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को
अभियान चलाया जाता है। इस अवसर पर कर अधीक्षक ओपी यादव, सफाई निरीक्षक
हरिश्चन्द्र यादव सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।