फार्मासिस्टो ने सीएमओ आफिस पर दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_831.html
जौनपुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जिले भर को फार्मासिस्टो ने अपना कामकाज ठप्प करके आज सीएमओ आफिस पर 14 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रर्दशन किया। जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने नेतृत्व मंे हुए प्रर्दशन में वक्ताओ ने कहा कि उच्च स्तरीय वार्ताओ में निर्णय लिए जाने के बाद भी शासनादेश निर्गत नही किया गया है। इसके अलावा फार्मासिस्ट सवर्ग की वेतन विसंगतिया दूर नही किया। उच्च पदो पर सृजन पदो का पुर्नगठन भी नही किया गया। ट्रामा सेंटर में पद सृजन 10 वर्षो की सेवा कर राजपत्र घोषित नही किया गया।