स्टार स्कूल फुटबाल लीग का आगाज शनिवार से
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_816.html
जौनपुर। टीडी डिग्री कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में शनिवार से "स्टार स्कूल फुटबाल लीग यूपी 2017" होने जा रहा है। जिला फुटबाल संघ के जिला सचिव शम्भूनाथ शर्मा ने एक जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह प्रतियोगिता 26 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त होगी। इसमें जिले भर की कुल 12 टीमें भाग लेगी। पहले दिन चार मैच खेला जायेगा।