एक भी डाकू बचने नही पायेगा: एडीजी
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_815.html
जौनपुर। शहीद जेपी सिंह को अंतिम विदाई देने के बाद एडीजी
कानून व्यवस्था ने कहा कि जेपी सिंह हमारे विभाग के योध्दा थे इससे पूर्व
भी उन्होने एक कुख्यात डकैत को पकड़ा था। उन्होने साफ कहा कि जेपी सिंह की
शहादत का बदला लेने के लिए हमारी टीम जंगलो में डाकुओ की तलास कर रही है आज
शाम तक सभी डकैतो को खोज खोजकर मार गिरायेगे।