मानकों को ताख पर रखकर कई स्कूलों को दी गयी मान्यता
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_81.html
मुफ्तीगंज(जौनपुर) धर्मापुर ब्लाक में धड़ल्ले के साथ बिना मान्यता के स्कूल चल रहे हैं। इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति ही करते हैं। कई स्कूल तो प्राइमरी की मान्यता लेकर इंटर तक चला रहे हैं। हद तो यह हो गयी है कि मान्यता व परिषदीय विद्यालयों के करीब ही ऐसे बिना मान्यता के स्कूल चल रहे हैं। बिना मान्यता वाले अपने बच्चों का नाम पास के ही मान्यता वाले व परिषदीय विद्यालयों में लिखाकर सभी सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले रहे हैं। ऐसे अधिकतर स्कूल ब्लाक के गौराबादशाहपुर इलाके में हैं।
धर्मापुर ब्लाक में कई ऐसे स्कूल भी हैं जिनके पास भवन नहीं है। फिर भी उन्हें प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल तक कि मान्यता दे दी गयी है। इसकी जांच कराई जाये तो हकीकत पता चल जाएगा। मान्यता देने में शिक्षा विभाग ने खूब खेल किया है।
धर्मापुर ब्लाक में कई ऐसे स्कूल भी हैं जिनके पास भवन नहीं है। फिर भी उन्हें प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल तक कि मान्यता दे दी गयी है। इसकी जांच कराई जाये तो हकीकत पता चल जाएगा। मान्यता देने में शिक्षा विभाग ने खूब खेल किया है।