श्रीमाली महासभा ने किया पौधारोपण

 जौनपुर।  अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के जिलाध्यक्ष छोटे लाल श्रीमाली के नेतृत्व में रविवार को सूरज घाट पर पौधरोपण किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्या सागर सोनकर ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम लोगों को अधिक से अधिक पौधा लगाने के साथ साथ उसका लालन—पालन एक बच्चे की तरह करना चाहिए। आज मानव आधुनिक सुविधाओं का लाभ लेने के चक्कर में हरे पौधों और जंगलों की तेजी से कटाई कर रहा है जिससे हमारा प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसे में अधिक से अधिक पौधा लगाकर और पेड़ों की कटाई रोककर हम प्रकृति को बचा सकते है। जिलाध्यक्ष छोटेलाल श्रीमाली ने अपने समाज की तरफ से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारा समाज 11 सौ पौधा लगाने का संकल्प लिया है, जो प्रतिदिन पौधा लगाने का कार्य किया जा रहा हेै। जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीमाली ने पौधारोपण से लोगों जागरूक किया और कहा कि हमारा समाज हर तहसील हर ब्लाक में जाकर पौधा लगाने का कार्य कर रहा है। जिला सचिव संतोष श्रीमाली ने आये हुए समस्त लोगों का आभार व्यक्त कियां। पौधा रोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नगर भाजपा अध्यक्ष आशु गुप्ता, आनन्द सिंह, रवि सिंह, लकी सिंह, सूरज मौर्या, राहुल सिंह, विकास पण्डा, शनि श्रीमाली, लक्ष्मीनारायण श्रीमाली, बब्लू श्रीमाली, देव अमर नाथ श्रीमाली, डा. विजय श्रीमाली, पप्पू श्रीमाली, संजय श्रीमाली, मुन्ना श्रीमाली, रामचन्द्र श्रीमाली, राज श्रीमाली आदि के साथ तमाम स्वजातीय और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

news 8314675802012723921

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item