रामनगर ब्लाक के दर्जनो शिक्षक स्कूल से रहते है नदारत, एबीएसए सरकारी फोन तक नही उठाते
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_797.html
जौनपुर। शासन प्रशासन प्राथमिक शिक्षा की गुणवक्ता में सुधार लाने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है। वही इसकी जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पूरी तरह से पानी फेरने में लगे हुए है। ये लोग अपनी जेब भरने के लिए शिक्षको को स्कूल न आने की खुली छुट दे रखी है। विभागीय सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर ब्लाक के कई विद्यालयो के शिक्षक स्कूल नही आते है इसके एवज में खण्ड शिक्षाधिकारी मोटी रकम वूसल कर रहे है। इस मामले पर शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने एबीएसए मगरू राम से उनके सरकारी मोबाईल नम्बर पर बात करने के लिए चार बार फोन मिलाया लेकिन उन्होने उठाया नही। आप इसी से अंदाजा लगा सकते है एबीएसए महोदय सरकारी फोन तक नही उठा रहे तो शिक्षको की स्कूलो में उपस्थिति और पठन पाठन को लेकर कितने गम्भीर है।
उधर जिला प्रशासन स्कूल न जाने वाले शिक्षको पर नकेल कसने के लिए वेब साइट का निर्माण करा रहे है। इधर एबीएसए रामनगर अपने निजी स्वास्र्थ के लिए शिक्षको को खुली छुट दे रखी है। क्या ऐसे की शिक्षाधिकारियो के भरोषे प्राथमिक शिक्षा में सुधार आ सकता है।
उधर जिला प्रशासन स्कूल न जाने वाले शिक्षको पर नकेल कसने के लिए वेब साइट का निर्माण करा रहे है। इधर एबीएसए रामनगर अपने निजी स्वास्र्थ के लिए शिक्षको को खुली छुट दे रखी है। क्या ऐसे की शिक्षाधिकारियो के भरोषे प्राथमिक शिक्षा में सुधार आ सकता है।