सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दिखी बच्चों की प्रतिभा

जौनपुर। पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिये शनिवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय मण्डल इकाई द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी संदीप जायसवाल की अध्यक्षता में बालिका इण्टर कालेज, लक्ष्मी शंकर यादव इण्टर कालेज, आदर्श शांति शिक्षण संस्थान, जायसवाल विद्या मंदिर व विश्वकर्मा शिक्षा निकेतन विद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 व 10 के कुल 400 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता दर्ज करायी यहां कक्ष निरीक्षक के रूप में अर्पित जायसवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, विजयलक्ष्मी, रेनू, सरिता चौहान, दिवाकर मिश्र, दीपक सिंह, अजय  जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, श्रीश मोदनवाल, नरेन्द्र गुप्ता, सचिन वर्मा, सौरभ अग्रहरि, कार्तिक, रामजी यादव, वीरेन्द्र यादव, रविन्द्र द्विवेदी सहित अन्य लोग रहे। पर्यवेक्षक के रूप में प्रभारी संदीप जायसवाल, मनोज पाण्डेय, सुनील अग्रहरि, परवीन लाला, रूपेश जायसवाल, प्रदीप जायसवा, साधु तिवारी उपस्थित रहे। अन्त में प्रभारी सन्दीप जायसवाल ने सभी का आभार जताया।
नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार केडी कान्वेंट बालिका जूनियर हाईस्कूल मई में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बताया गया कि इसमें कुल 134 बच्चों ने प्रतिभाग लिया।

Related

news 3710847883721797720

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item