कालेज में प्रवेश न होने पर छात्र ने खाया जहरीला पदार्थ

मिर्जापुर। कालेज की प्रवेश सूची में नाम होने के बावजूद केबी कालेज के प्राचार्या द्वारा प्रवेश न देने से परेशान छात्र ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ते देख छात्र अनुज दूबे को छात्रों ने आनन-फानन में मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहरीला पदार्थ खाने की सूचना पाकर सैकड़ों छात्रों ने केबी कालेज के बाहर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश यादव के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की और धरना पर बैठ गये। कालेज प्रशासन की सूचना पर पहुॅची पुलिस ने छात्रों को उठाने की भरकस कोशिश की। लेकिन छात्रों के आगे पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस अवसर पर छात्र नेताओं ने कालेज प्रशासन के प्राचार्या पर आरोप लगाया कि प्रवेश सूची में नाम होने के बावजूद छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया। उन्होने प्राचार्या के खिलाफ कार्यवाही की माॅग की। वहीं अस्पताल में भर्ती छात्र की हालत को डाक्टरों ने बेहतर बताया है।
कालेज पर धरना देने वालों में शिव प्रसाद गिरी, अभिषेक यादव, शिवम सिंह, अंकित सिंह, कृष्णकांत यादव, रवि यादव, दिलीप गुप्ता, शिवम सिंह पटेल, अमित जायसवाल आदि शामिल थे। वहीं छात्र के जहरीला पदार्थ खाये जाने की सूचना पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव भी दल बल के साथ जिला अस्पताल पहुॅच गये थे।

Related

news 986894401519136608

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item