विद्यालय के सामने सड़क बनी खन्दक
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_780.html
जौनपुर। आजमगढ़ रोड पर पचटियां बाजार मंे प्राइमरी पाठशाला के सामने स्टेशन रोड जाने वाली सड़क पर बने गढ्ढे जानलेवा साबित हो रहे है। आये दिन हादसे होते रहते है लेकिन सम्बधित विभाग इसे ठीक कराने के बजाय इन गढ्ढो का अस्थायी रूप से भी नहीं गढ्ढामुक्त नहीं करा रहा है। सड़क बने खन्धक में पानी भरा रहता है वाहन आने जाने पर स्कूल जाने वाले बच्चों के कपड़े खराब हो जाते हैं। एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर स्कूल के आस पास सफाई का फरमान जारी करती है तो यहां स्थिति उलटा है। प्रतिदिन इस गढ्ढों में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है लेकिन जनप्रतिनिधि भी इसकी सुधि नहीं ले रहे है। ज्ञात हो कि विगत दिनों सड़क के खराब हिस्सों को अस्थायी तौर पर सीमेण्ट बालू से भरा गया था जिससे कुछ राहत मिली थी लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया। यह क्षेत्र सदर विधान सभा का है और विधायक सूबे के राज्यमंत्री है। स्कूल व बच्चों की कठिनाई तक देखने की उन्हे फुर्सत नहीं है। ग्राम प्रधान भी इस ओर से बेफिक्र है। इससे क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है।