हमले में घायल छात्र की हालत गम्भीर, बीएचयू रेफर

जौनपुर। कोचिंग से पढ़कर वापस घर लौट रहे छात्र को रास्ते में रोककर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। वहीं गम्भीर रूप से घायल छात्र को बेहतर उपचार हेतु बीएचयू में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के देवचन्दपुर गांव निवासी त्रिभुवन नाथ तिवारी का लगभग 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक तिवारी रोज की भांति मंगलवार को भी कोचिंग पढ़कर वापस घर आ रहा था। परिजनों के अनुसार रास्ते में सलमान, साहिल व सौरभ नामक छात्र ने किसी बात को लेकर अभिषेक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उसको गम्भीर चोटें आयीं। जानकारी होने पर परिजनों ने घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक देखते हुये बेहतर उपचार के लिये बीएचयू रेफर कर दिया गया। इधर सूचना पर गम्भीर थानाध्यक्ष लाइन बाजार देवेन्द्र सिंह व चौकी प्रभारी चौकियां अरविन्द सिंह ने हमलावरों की खोजबीन शुरू कर दी। घायल छात्र के परिजनों की तहरीर पर चौकी प्रभारी चौकियां ने सलमान पुत्र शकील, साहिल पुत्र शकील और सौरभ कुमार को गिरफ्तार करके आईपीसी की धारा 307 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके सभी को चालान न्यायालय भेज दिया।

Related

news 8223543937137723496

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item