ईओ की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कम्प
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_746.html
जफराबाद।
नगर पंचायत जफराबाद के अधिशासी अधिकारी डा0 संजय कुमार ने शनिवार को कस्बा
जफराबाद में प्लास्टिक की थैली में सामानों की विक्री करने वाले दर्जन भर
से अधिक दुकानदारों के यहां छापेमारी की गयी। ई0ओ0 की छापेमारी देखते ही
देखते कस्बे में जंगल की आग की तरह फैल गयी और कई दुकानदारों ने धड़ाधड़
दुकान बन्द कर गायब हो गये। ई0ओ0 जफराबाद ने दुकानदारों को चेतावनी देते
हुए कहा कि भविष्य में छापेमारी के दौरान यदि पुनः प्लास्टिक की थैली में
सामानों की बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना व अन्य विधिक कार्यवाही
की जायेगी, जिसके जिम्मेदार दुकानदार स्वयं होंगें।
जानकारी
के अनुसार अधिशासी अधिकारी डा0 संजय कुमार ने अपने शनिवार को अपने अधीनस्थ
कर्मचारियों के साथ कस्बा जफराबाद के दुकानदार चिंतामणि, अयूब खान, अशोक
बरनवाल, सुनील कुमार, राजेंद्र जायसवाल, विनोद गुप्ता सहित दस फुटकर एवं
पॉच थोक व फुटकर सामनों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के यहाँ छापेमारी
की कार्यवाही की। छापेमारी के दौरान कई दुकानों से दो किलों से ज्यादा
पॉलीथिन बरामद किया। ईओ ने प्लास्टिक की थैली बेचने वाले दुकानदारों को
पालिथिन की विक्री न किये जाने हेतु कड़ा निर्देश दिया, साथ ही कहा कि अगर
कोई दुकानदार प्लास्टिक की थैली उपयोग करते अथवा बिक्री करते समय पाया गया
तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। ईओ जफराबाद के इस छापेमारी से
दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान ई0आ0े के साथ लिपिक राजमन, वेद
प्रकाश, शिशु तिवारी, ओमकार यादव उपस्थित रहे।