एक दर्जन वारण्टी चढ़े पुलिस के हत्थे
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_741.html
जौनपुर। जिले के विभिन्न थानो की पुलिस ने एक दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने दबिश देकर फूलचन्द्र पुत्र मोहन निवासी किशुनपुर, रामनयन पुत्र रामबली राय निवासी आरा व धन्नू पुत्र बांकेलाल निवासी दुधौरा थाना गौराबादशाहपुर को, कोतवाली केराकत पुलिस ने देवकली मोड से असलम पुत्र सिद्दीकी,अफरोज पुत्र कमरुद्दीन व मैनुद्दीन पुत्र असलम निवासी सुल्तानपुर थाना केराकत को गिरफ्तार किया । बक्शा थाने की पुलिस ने विकाश पाठक पुत्र राजेश्वर पाठक निवासी मखदुमपुर व शीतला प्रसाद पुत्र श्रीपति निवासी फिरोजपुर थाना बक्शा को, नेवढिया थाने की पुलिस ने योगेश्वर दूबे पुत्र बालकृष्ण दूबे निवासी अहिरौली थाना नेवढिया तथा सूरज राजभर पुत्र लल्ल्न प्रसाद निवासी तादियाछाई थाना सारनाथ वाराणसी को गिरफ्तार किया। थाना सुजानगंज पुलिस ने शिवसेवक पुत्र स्व0 राम किशुन निवासी धाटमपुर थाना सुजानगंज तथा जफराबाद थाने की पुलिस ने सुरेन्द्र चैहान पुत्र विश्वनाथ चैहान निवासी बैजाबाज थाना जफराबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।