जैविक खादों से खेती करें किसानः डा. रमेश चन्द्र यादव
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_739.html
जौनपुर।
जनपद के विकास खण्ड मड़ियाहूं कार्यालय के सभागार में गुरूवार को पं. दीन
दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सूचना विभाग द्वारा
आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला, प्रदर्शनी एवं कार्यशाला के समापन
समारोह का शुभारम्भ विधायक मड़ियाहूं के प्रतिनिधि श्याम दत्त दूबे, खण्ड
विकास अधिकारी सतीश चन्द्र पाण्डेय एवं सात्विक तिवारी द्वारा पंडित जी के
चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
तत्पश्चात् समारोह का संचालन कर रहे तकनीकी सहायक प्रभारी वस्तु विशेषज्ञ
डा. रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 48 कहता है कि राज्य
कृषि एवं पशुपालन को आधुनिक एवं वैज्ञानिक प्रणालियों में संगठित करने का
प्रयास करेगा। डा. यादव ने कहा कि निर्विवाद रूप से हमारी संस्कृति व
सभ्यता का आधार गंगा, गायत्री व गऊ रहे हैं। गाय को कामधेनु व सर्वदेवमयी
गो माता माना गया हैै। साथ ही उन्होंने उपस्थित किसानों को जैविक खादों के
माध्यम से खेती करने की सलाह देते हुये कहा कि इससे हमारा खाद्यान्न,
वातावरण शुद्ध रहेगा और कम लागत में अधिक उपज ले सकेंगे। इसके अलावा श्याम
दत्त दूबे, एडीओ एजी विक्रमादित्य सरोज, सात्विक तिवारी, खण्ड विकास
अधिकारी सतीश चन्द्र पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।
इसी क्रम में सोनम एण्ड पार्टी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे गाने से लोगों
को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर बीज भण्डार प्रभारी वासुदेव यादव, सहायक
विकास अधिकारी राजा बाबू, विनोद चौबे, प्रधान संघ के अध्यक्ष शेषनाथ,
प्रदर्शनी प्रभारी केके यादव, अवनीश यादव आदि उपस्थित रहे।