चकमार्गो पर घास से आवागमन में दिक्कत

जौनपुर। सफाई कर्मियों की लापरवाही से जिले के अनेक ग्राम सभाओं में सफाई न किये जाने से ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सिकरारा विकास खण्ड के ग्राम सभा अहिरौलीमें सफाई कर्मियों की मनमानी के कारण चकमार्गो पर उगी बड़ी बड़ी घास के कारण मार्ग दिखाई नहीं देता। जिससे उसपर आवागमन बाधित हो गया है। विषैले जन्तुओं का खतरा अलग से बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान से जब इस बारे में बात किया गया तो उन्होने कहा कि ब्लाक पर खरपतवार नष्ट करने की दवा उपलब्ध नहीं है। ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों से मांग किया है कि सफाई कर्मियों को चकमार्ग की सफाई एवं जलजमाव वाली जगहों पर दवा का छिड़काव किया जाय। इससे जहां सरकार द्वारा चलायी जा रही सफाई अभियान मंें सहयोग मिले वहीं संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा भी समाप्त हो सके।

Related

news 3691413710173032814

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item