चकमार्गो पर घास से आवागमन में दिक्कत
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_737.html
जौनपुर। सफाई कर्मियों की लापरवाही से जिले के अनेक ग्राम सभाओं में सफाई न किये जाने से ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सिकरारा विकास खण्ड के ग्राम सभा अहिरौलीमें सफाई कर्मियों की मनमानी के कारण चकमार्गो पर उगी बड़ी बड़ी घास के कारण मार्ग दिखाई नहीं देता। जिससे उसपर आवागमन बाधित हो गया है। विषैले जन्तुओं का खतरा अलग से बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान से जब इस बारे में बात किया गया तो उन्होने कहा कि ब्लाक पर खरपतवार नष्ट करने की दवा उपलब्ध नहीं है। ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों से मांग किया है कि सफाई कर्मियों को चकमार्ग की सफाई एवं जलजमाव वाली जगहों पर दवा का छिड़काव किया जाय। इससे जहां सरकार द्वारा चलायी जा रही सफाई अभियान मंें सहयोग मिले वहीं संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा भी समाप्त हो सके।