संस्कार भारती के काशी प्रान्त की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_72.html
जौनपुर।
संस्कार भारती के स्थानीय इकाई के बैनर तले काशी प्रान्त के प्रान्तीय
साधारण सभा की बैठक रासमण्डल स्थित संघ आश्रम पर हुई जिसकी अध्यक्षता काशी
प्रान्त के कार्यकारी अध्यक्ष डा. गणेश अवस्थी व संचालन विभाग प्रमुख कमलेश
ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री पराकृष्ण मूर्ति
थे जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके बैठक का शुभारम्भ किया। इसके बाद
संस्कार भारती का ध्येय गीत व राष्ट्र गीत विवेक मिश्र ने प्रस्तुत किया।
इस दौरान वक्ताओं ने संस्था के क्रिया-कलापों, गतिशीलता व भविष्य की
योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री गिरीश चन्द्र
मिश्र ने बताया कि आगामी 16, 17 व 18 सितम्बर को राष्ट्रीय साधारण सभा की
बैठक ग्वालियर में होगी। साथ ही 28, 29 व 30 अक्टूबर को कुरूक्षेत्र
हरियाणा में अखिल भारतीय कला साधक संगम का आयोजन होगा। इस अवसर पर
महामंत्री सुजीत कुमार, हीरा लाल, सनातन दुबे, अवधेश मिश्र, अतुल
चतुर्वेदी, अमरेश सिंह, विपुल अग्रवाल, उदय लिमये, प्रभात बरनवाल, सुनील
कुशवाहा, प्रेम प्रकाश मिश्र, अंकुर नन्द किशोर, सुनील कुमार, प्रमोद राय,
उमाशंकर गुप्ता, श्याम सुन्दर, कन्हैया लाल अग्रवाल, आनन्द श्रीवास्तव,
गोपाल, राजकमल, अमित, राजेश, अंशु, अवधेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।