विश्वविद्यालय के खिलाडि़यों को सम्मानित करेंगे राज्यपाल राम नाईक लगातार, चौथे वर्ष सम्मानित होंगे खिलाड़ी
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_70.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खिलाड़ी 29 अगस्त को राजभवन
में सम्मानित होंगे। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का लगातार चौथी बार
सम्मान समारोह राजभवन में आयोजित हो रहा है।वर्ष 2014 से राष्ट्रीय खेल
दिवस के उपलक्ष्य में खिलाड़ी सम्मान समारोह की परंपरा प्रदेश के राज्यपाल
राम नाईक ने प्रारंभ की थी जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खिलाडी
लगातार सम्मानित होते आ रहे हैं। इस वर्ष भी 30 खिलाड़ियों, 16 प्रशिक्षक
एवं टीम प्रबंधकों को राज्यपाल उत्तर प्रदेश राम नाईक द्वारा
सम्मानित किया जाएगा।विश्वविद्यालय इस समारोह की तैयारियों में लगा हुआ है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजा राम
यादव ने कहा कि यह विश्वविद्यालय,प्रदेश और देश के लिए गौरव की बात है
कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में सबसे आगे और उम्दा
प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका यह जज्बा सदा बना रहे इसलिए परिसर में शारीरिक
शिक्षा विभाग की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाडियों में
असीम ऊर्जा है जिसे सकारात्मक निर्देशन की जरूरत है।परिसर में शारीरिक
शिक्षा विभाग की स्थापना से यहां के खिलाड़ी कुशल प्रशिक्षकों की निगरानी
में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे। विदित हो कि
शैक्षिक सत्र 2016 -17 की अवधि में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल
विश्वविद्यालय जौनपुर के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय अन्तर
विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय स्थान
प्राप्त किया है । इस वर्ष 29 अगस्त को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम
द्वितीयऔर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 30 खिलाडि़यों सहित उनके
16 टीम मैनेजर और टीम कोच को राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ के राज भवन में
आयोजित समारोह में सम्मानित करेंगे।