भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो जरूरतमंदों को दिया रक्त
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_699.html
जौनपुर।
भारतीय जनता पार्टी शाहगंज मण्डल इकाई द्वारा रक्त देकर दो दुधमुंहे बच्चे
की जान बचायी गयी। इसको लेकर शाहगंज सहित पूरे जनपद में प्रशंसनीय चर्चा
हो रही है। मालूम हो कि शाहगंज कस्बे के पक्का पोखरा निवासी शिवशंकर
जायसवाल व सबरहद सेक्टर के बूथ अध्यक्ष मिथिलेश यादव द्वारा उक्त देकर दो
बच्चों की जान बचायी गयी। रक्त देने वालों का कहना है कि मनवता की सेवा
जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। दोनों दानदाताओं को मण्डल प्रभारी रक्त
परीक्षण अनिल मोदनवाल व संयोजक रूपेश जायसवाल ने बधाई दिया। इस अवसर पर
भाजयुमो प्रभारी भुवनेश्वर मोदनवाल, पैथोलाजिस्ट परवेज अहमद, अंकित शर्मा
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बताया गया कि पीड़ितों में कमला पत्नी राम अजोर
बिलारमऊ व रोमी पत्नी दीपू हुब्बीगंज हैं।