प्रजापति महासभा ने की जांच की मांग
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_664.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा की बैठक रविवार को अध्यक्ष राजेन्द्र
प्रजापति एडवोकेट की अध्यक्षता में हुसेनाबाद स्थित एक निजी विद्यालय में
हुई। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि कलेक्टेªट परिसर में स्थित
शिकायती प्रकोष्ठ के सामने पुलिस चौकी के पास अवकाशप्राप्त प्रशासनिक
अधिकारी शिवधारी प्रजापति के घायल व बेहोश होना प्रश्नीय है। वहीं प्रशासन
को इसकी भनक तक न लगना सोचनीय विषय है। साथ ही अभी तक इस मामले में
प्राथमिकी न लिखा जाना निंदनीय है। ऐसे में लगता है कि श्री प्रजापति की
हत्या हुई जिसकी जांच करायी जानी चाहिये। इसी क्रम में शोक जताते हुये
महासभा ने अश्वनी प्रजहापति को महासभा का मुख्य संरक्षक व सचिव मनोनीत
किया। इस अवसर पर हीरा लाल आजाद, मोहन लाल, मिठाई लाल, ब्रह्मदेव, रामपलट
प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद, अमरेश प्रजापति, लालमन प्रजापति, संजय
प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।