आकाशीय बिजली से महिला की मौत, दो किशोरी झुलसी
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_646.html
मड़िहान (मिर्जापुर)। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि दो किशोरियां झुलस गई।
स्थानीय थाना क्षेत्र के पथरखुरा गाॅव निवासी गोबिन्द की पत्नी शीला 32 वर्ष अपने गाॅव की दो किशोरियों के साथ लकड़ी काटने पास के जंगल में गई थी। अपराह्न अचानक गरज तड़क के साथ बारिश होने लगा। आस पास कोई जगह न मिलने के कारण तीनों एक पेड़ के नीचे जाकर रूक गई। तभी तेज गरज के साथ निकली चिंगारी से शीला की मौके पर ही मौत हो गई। पास ही बैठी जुगनू की पुत्री मनीषा 13 वर्ष, भगवन्ता की पुत्री झनुई 14 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पाकर पहुॅचे परिजनों ने 100 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुॅची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के पथरखुरा गाॅव निवासी गोबिन्द की पत्नी शीला 32 वर्ष अपने गाॅव की दो किशोरियों के साथ लकड़ी काटने पास के जंगल में गई थी। अपराह्न अचानक गरज तड़क के साथ बारिश होने लगा। आस पास कोई जगह न मिलने के कारण तीनों एक पेड़ के नीचे जाकर रूक गई। तभी तेज गरज के साथ निकली चिंगारी से शीला की मौके पर ही मौत हो गई। पास ही बैठी जुगनू की पुत्री मनीषा 13 वर्ष, भगवन्ता की पुत्री झनुई 14 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पाकर पहुॅचे परिजनों ने 100 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुॅची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।