शहीद जेपी सिंह का शव उनके घर पहुंचते ही मचा कोहराम, मंत्री और एडीजी ने दी अंतिम विदाई

जौनपुर। चित्रकूट में डकैतो के साथ हुए मुठभेड़ के दरम्यान शहीद हुए दारोगा जेपी सिंह का शव उनके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। उनकी पत्नी दोनो पुत्र पुत्रियो समेत पूरा गांव फफक कर रो पड़ा। करूणा क्रंदन से पूरा इलाका दहल गया। सुबह सूबे के मंत्री महेन्द्र सिंह एडीजी कानून हेलीकाप्टर से जौनपुर पहुंचे उसके बाद सड़क मार्ग से शहीद दारोगा के घर जाकर उन्हे श्रध्दाजंलि देकर अंतिम विदाई दिया। इस मौके पर पूरा इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया था।
गुरूवार की भोर में चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के निही चिरैया जंगल में सात लाख का इनामी डकैत बबली कोल गैंग से पुलिस में मुठभेड़ हो गया था। डकैतो और पुलिस टीम में हुई आने सामने गोलीबारी में रैपुरा थाने में तैनात दारोगा जेपी सिंह शहीद हो गये थे। जेपी सिंह जौनपुर जिले के नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के बनेवरा गांव के मूल निवासी थे। यह खबर मिलते ही उनके परिवार सहित पूरे इलाके में कोहराम मच गया। देर रात उनका शव पैतृक आवास पहुंचा तो पूरा इलाक गमगीन हो गया। सुबह हेलीकाप्टर द्वारा योगी सरकार के मंत्री महेन्द्र सिंह एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार वाराणसी को आईजी डीआईजी और एसपी जौनपुर समेत भारी संख्या में पुलिस कर्मी नेता स्थानीय जनता ने उन्हे श्रध्दाजंलि देकर अंतिम विदाई दिया।

Related

news 5168325842049280217

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item