लाइफ लाइन एक्सप्रेस में होगा रोगो का उपचार

मिर्जापुर। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से इम्पेक्ट इड़िया फाउण्डे़शन द्वारा संचालित 29 अगस्त से 18 सितम्बर तक के लिए लाईफ लाइन एक्सप्रेस का आगमन मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर होगा। उन्होने बताया कि लाईफ लाइन एक्सप्रेस मे कटे, फटे, होठ व जलने के बाद संकुचन का परीक्षण, पोलियों कान के रोगियों, मिर्गी रोग, स्त्री रोग, मुख कैंसर जाॅच दातों का परीक्षण उपचार व आपरेशन निःशुल्क सुप्रसिद्ध चिकित्सको द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि लाईफ लाइन एक्सप्रेस जरूरत मन्द व आर्थिक रूप के लिए वरदान है, इसमें उपचार कराने वाले रोगियों का आपरेशन पूर्णतः निःशुल्क किया जायेगा तथा भर्ती होने वाले मरीजो के लिए निःशुल्क दवा, भोजन व आवास की व्यवस्था रहेगी।
     मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमेश यादव ने बताया कि 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक आखों का परीक्षण 30 अगस्त से 5 सितम्बर तक मोतिया विन्द का आपरेशन 6 से 9 सितम्बर तक कान के रोगियो का परीक्षण 7 से 12 सितम्बर तक आपरेशन, 13 से 14 सितम्बर तक पोलियों परीक्षण व 14 से 16 सितम्बर तक आपरेशन 30 अगस्त से 12 सितम्बर तक स्त्री रोग जाॅच बे्रस्ट एवं सरवाईकल कैंसर व मुख्य के कैंसर की जाॅच 7 से 18 सितम्बर तक आपरेशन 15 से 16 सितम्बर तक मिर्गी रोगियो का परीक्षण व उपचार तथा 8 से 14 सितम्बर तक दातों का परीक्षण एवं उपचार, 2 से 8 सितम्बर तक परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए समय निर्धारित किया गया हैं। उन्होने बताया कि आॅख, होठ, पोलियो एवं कान रोग की जाॅच एवं परीक्षण जिला अस्पताल रामबाग में प्रातः 9.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक तथा स़्त्री रोग, दात, मिर्गी, मुख कैंसन, परिवार नियोजन जाॅच एवं परीक्षण लाईफ लाइन एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर प्रातः 9.00 बजे 3.00 बजे तक किया जायेगा। यह भी बताया कि मरीज अपने साथ आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र अवश्य लाये तथा भर्ती रोगियो के साथ केवल एक व्यक्ति को सहयोग के रूप में अनुमति दी जायेगी।

Related

news 236126377735764979

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item