सहायक निदेशक बचत अमरावती कुशवाहा को दी गई विदाई
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_59.html
जौनपुर। आज सायं बचत कार्यालय में सहायक निदेशक बचत
अमरावती कुशवाहा का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिला अर्थ एवं
संख्या अधिकारी रामनरायन यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी के.के त्रिपाठी,
लेखाकार कंचन सिंह, एडीओ बचत शारदा प्रसाद वाहन चालक सुक्खुराम ,महेंन्द्र
प्रसाद, सुमित सिंह, लल्लन यादव, मुन्नीलाल ने माला देकर एवं अगंवस्त्रम,
स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने बताया कि
श्रीमती अमरावती कुशवाहा अधिकारी कम महिला के रूप में हम सबके लिए खाने
पीने की बात करती थी। श्रीमती कुशवाहा ने मऊ जिले में कार्यभार ग्रहण कर
लिया है। एडीआइओ,लेखाकार, एडीओ बचत वाहन चालक ने श्रीमती कुशवाहा के
ईमानदारी, व्यवहारकुशलता, कर्मठता, मृदभाषिता आदि कार्यो की भुरि-भुरि
प्रशंसा किया।