जमीन के विवाद में दो पक्षो में हुआ जमकर मारपीट
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_581.html
मुफ्तीगंज (जौनपुर )। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावा गाव में शनिवार को अली अहमद पुत्र स्व.मुँनौवर , कलीम पुत्र मुँनौवर थांना जफराबाद समाधान दिवस पर गये थे , उनका आरोप है कि उनके गाव के ही गुफरान अली , सुफियान , अलियांन पुत्र गण जब्बार अली उन्हें अपने ही खेत को जोतने नही दे रहे थे। जब समाधान दिवस पर एसओ जफराबाद ने अली अहमद और कलीम को अपने खेत जोतने को भेजा तो खेत जोतने के बाद वहां सुखियांन और अलियांन आ गए और मार पीट किये। मार पीट होने के बाद कलीम को चोट आई और कलीम अहमद और अली अहमद थाने पर तहरीर दिए। एसओ जफराबाद मिथलेश मिश्र ने बताया कि अली अहमद और कलीम अहमद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।