ई-टेण्डरिंग व्यवस्था लागू करने को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ई-टेण्डरिंग की व्यवस्था लागू करने के सम्बन्ध में अधिकारियांें के साथ बैठक हुई। इस दौरान डीपीएम प्रतीक उपाध्याय ने चलचित्र के माध्यम से तकनीकी जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि जिले स्तर पर जिलाधिकारी के लागिन पर डाटा एकत्रित करके भरा जायेगा। सभी के निदेशालय स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिले स्तर पर नोडल अधिकारी टेण्डर प्रकाशित एवं खोल सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा 1 सितम्बर से 1 लाख रूपये से अधिक के ई-टेण्डरिंग की व्यवस्था लागू की जायेगी। इसमें ठेकेदारों को भी आनलाइन टेण्डर डालना पडेगा। इस अवसर पर सीवीओ डा.विरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र कुमार, प्राचार्य डायट एमएल कुशवाहा, डिप्टी सीएमओ एके मिश्र, एआरटीओ संजय राय, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरपी यादव, डूडा अधिकारी एमपी सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकार रमाकान्त राम, सहायक श्रमायुक्त बीएन दूबे के अलावा तमाम ईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 1884428972074729121

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item