छोटे शहरो को विश्व पटल पर पहुंचाना है मेरा मकसद:सुजीत अस्थाना
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_573.html
जौनपुर। फिल्म निर्देशक सुजीत अस्थाना आज नगर के एक होटल में प्रेस वार्ता को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि जल्द ही एतिहासिक शहर जौनपुर के सभी एतिहासिक इमारतो धार्मिक स्थलो संस्कृति और कला साहित्य को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए एक डाक्यूमंेट्री फिल्म का निर्माण अस्थाना ब्रदर्स इन्टरटेनमेंट द्वारा किया जायेगी।
जल्द ही इसकी शुटिगं किया जायेगा। उन्होने बताया कि मेरे द्वारा बिहार के कई जिलो के ऐसे ही एतिहासिक शहरो की डाक्यूमेंट्री फिल्म बनायी गयी है। जिसे काफी सराहा गया है। इससे पूर्व आजमगढ़ जिले के तमसा नदी के हकीकत पर फिल्म बनाया गया था। यह फिल्म फेस्टेबल में पहला स्थान प्राप्त किया है। अब जौनपुर समेत अन्य छोटे छोटे शहरो को विश्व पटल पर लाने के लिए वहां की एतिहासिकता संस्कृति और कला साहित्य पर फिल्म बनाया जायेगा। इस मौके पर सहायक निदेशक दिलीप रावत, विशेष सहयोगी कृष्णकांत साहू मौजूद रहे।
जल्द ही इसकी शुटिगं किया जायेगा। उन्होने बताया कि मेरे द्वारा बिहार के कई जिलो के ऐसे ही एतिहासिक शहरो की डाक्यूमेंट्री फिल्म बनायी गयी है। जिसे काफी सराहा गया है। इससे पूर्व आजमगढ़ जिले के तमसा नदी के हकीकत पर फिल्म बनाया गया था। यह फिल्म फेस्टेबल में पहला स्थान प्राप्त किया है। अब जौनपुर समेत अन्य छोटे छोटे शहरो को विश्व पटल पर लाने के लिए वहां की एतिहासिकता संस्कृति और कला साहित्य पर फिल्म बनाया जायेगा। इस मौके पर सहायक निदेशक दिलीप रावत, विशेष सहयोगी कृष्णकांत साहू मौजूद रहे।