अब परिषदीय बच्चों को मिलेगें जूते मोजे
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_570.html
जौनपुर। परिषदीय स्कूलों में अध्यनरत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को अब सरकार जूता व मोजा भी उपलब्ध करा रही है। ताकि प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सभी बच्चे फुल ड्रेस में स्कूल आएं। इसके पूर्व परिषदीय स्कूलों के बच्चों को बस्ता, किताब, ड्रेस दी जाती थी लेकिन जूते व मोजे नहीं दिये जाते थे। आमतौर पर देखने को मिल रहा था कि कुछ बच्चे बिना जूता व मोजा के ही स्कूल आते थे। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिह ने सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है सरकार ने परिषदीय स्कूलों में कक्षा-आठ तक के बच्चों को अक्तूबर में निरूशुल्क जूते और मोजे दिए जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्येक बच्चे को 135.75 रुपये कीमत का एक जोड़ी जूता और 21.85 रुपये प्रति जोड़ी की कीमत का दो जोड़ी मोजे दिये जाएंगे। 16 अक्तूबर तक फर्में जिलों को जूता-मोजा उपलब्ध कराएंगी। उसके बाद बच्चों में वितरित किया जाएगा। जिला स्तर पर आपूर्ति एवं भुगतान के लिए बीएसए को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकास खंड व नगर क्षेत्र में खंड शिक्षाधिकारियों को जूता, मोजा की आपूर्ति एवं वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। गुणवत्ता की जांच के लिए डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी। जो विकास खंड एवं नगर क्षेत्र स्तर पर डिलेवरी के तीन दिन के अंदर प्रयोगशाला की जांच के लिए रैंडम आधार पर छात्र-छात्राओं के तीन-तीन सैम्पल एकत्र कर सील करेंगे। यदि सैम्पल जांच की रिपोर्ट सही नहीं आई तो आपूर्ति करने वाली फर्म संबंधित विकास खंड में सभी जूते व मोजे बदलकर दूसरे उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बेसिक शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगले दो दिन में परचेज ऑर्डर जारी करें। ताकि बच्चों को समय से जूते व मोजे उपलब्ध कराया जा सकें।