लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_561.html
जौनपुर।
आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई द्वारा विकास खण्ड
करंजाकला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठवार में निःशुल्क ड्रेस वितरण
समारोह व पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव रहे जहां प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी
चन्द्रशेखर यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान एसोसिएशन के विकास सिंह व राज यादव
के नेतृत्व में 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस पर राज्यमंत्री
श्री यादव ने आश्वस्त किया। तत्पश्चात जिले की जटिल समस्याओं को लेकर चर्चा
हुई जहां प्रभारी बीएसए चन्द्रशेखर यादव ने बताया कि सोमवार को जनपद के
सभी ब्लाक कोआर्डिनेटर से वार्ता करके समस्या का निदान किया जायेगा। इस
अवसर पर फिरतु यादव, अनीता, अजय, महेन्द्र, राहुल, मुन्ना, चन्द्रभान,
जिलेदार, सुबाष, गीता, सुजीता सहित तमाम शिक्षा प्रेरक उपस्थित रहे।