दो रोमियों सहित चार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_54.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली पुलिस ने दो रोमियो को पकड़ा है जबकि जलालपुर और सिगरामऊ क्षेत्र से दो गैरजमानती वारंटी दबोचे गये है। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बंजारेपुर चैराहे पर लडकियों पर छिटाकसी करते हुए दो युवकों विनोद कुमार पुत्र राजदेव व अकाश पुत्र रविन्द्र प्रसाद ग्राम बंजारेपुर थाना केराकत जौनपुर को एसआई राजेन्द्र प्रसाद द्वारा गिरफ्तार किया गया । थाना जलालपुर पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंट का अभियुक्त सुजीत कुमार पुत्र जवाहिर ग्राम रमस्तपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया । इसी प्रकार थाना सिंगरामऊ पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंट का अभियुक्त रविन्द्र सिंह पुत्र रामदेव सिंह ग्राम कनकपुर थाना सिंगरामऊ को गिरफ्तार किया।