भगवान श्रीकृष्ण की मनी बरही, भण्डारा व जागरण आयोजित
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_538.html
जौनपुर। शाहगंज नगर के मुख्य मार्ग स्थित श्री राधाकृष्ण महादेव मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण का बरही मनाया गया। इस दौरान विशाल भण्डारा का आयोजन हुआ जहां रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया। पूर्वांचल के प्रसिद्ध कलाकार गायक अमर सेठ उज्ज्वल, आंचल शर्मा, मुस्कान सोनी, शालिनी सोनी एवं बृजेश सिंह ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया। साथ ही इलाहाबाद से आयी अनुराधा जानवी गुप्ता एण्ड ग्रुप ने जागरण में सुदामा कृष्ण मिलन, ब्रज की होली, महिषासुर वध सहित तमाम झांकी प्रस्तुत करके लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। जागरण में गायक अमर सेठ उज्ज्वल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति करके लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं कलाकार गायिका आंचल शर्मा ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी तो सभी भक्त को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा अन्य कलाकारों ने भी श्रीकृष्ण भजन, सोहर व माता की पचरा प्रस्तुत करके जागरण का समापन किया। अन्त में मंदिर समिति के अध्यक्ष सिम्पू अग्रहरि ने जागरण व भण्डारा में आये भक्तों के प्रति अभार प्रकट किया। इस अवसर पर भोनू अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, चिंटू पंडित, बड़े यादव, बेचू, गिरधारी, राजकुमार, आशीष, मनीष, संदीप, दुर्गा, सुरेश, पप्पू के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।