गंगा जमुनी तहजीब से मनाया गया तीज का मेला
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_522.html
जौनपुर। जलालपुर कस्बे में शुक्रवार के दिन हरितालिका तीज के ठीक एक दिन बाद तीजा का
ऐतिहासिक मेला हर साल की तरह इस साल भी गंगा जमुनी तहजीब पर मनाया गया ।
इस मेले को स्थानीय भाषा मे खिसनिपोरीया का मेला भी कहते हैं । कस्बे मे
लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र डाकू का स्वांग किया
हुआ एक व्यक्ति होता है । जो जंजीर से जकड़ा रहता है । उसके एक हाथ में
दारू का बोतल तथा दूसरे हाथ में चाकू रहता है । और माथे पर लाल पट्टी बधा
रहता है । उसके बदन पर मोबील तथा कालिख पोता जाता है। उसको मेले मे देखने
के लिए लोग बेताब रहते हैं । वह जिधर भी मेले में जाता है बच्चों की भीड़
लग जाती है । मेले मे मिठाइयां तथा खिलौनों के दुकानों पर भारी भीड़
इकट्ठा रहती है । जहां महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन के सामान खरीद रही थी ।वही
बच्चे गुब्बारे तथा खिलौना खरीदने में जुटे थे । मेले में किसी प्रकार की
अप्रिय घटना ना हो इसके लिए थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह अपने हमराहियो के साथ
बराबर मेले की निगरानी कर रहे थे । गंगा जमुनी तहजीब पर लगने वाले इस
ऐतिहासिक मेले मे डाकू का स्वांग मोहम्मद सोनू ने बड़े बखूबी के साथ किया।