कनहर बाण सागर परियोजना का आयुक्त ने की समीक्षा

मिर्जापुर। आयुक्त विन्ध्याचल मण्ड़ल मुरली मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार में कनहर बाण सागर परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए युद्ध स्तरीय प्रयास किया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये गुणवत्ता में कमी न होने पाये। आयुक्त ने बाण सागर के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाये। अधीक्षण अभियन्ता बाण सागर ने बताया कि इस परियोजना को पूरा करने में अभी आठ माह का और समय लगेगा। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने बताया कि देवरी उत्तरी ग्राम के पास नहर का कार्य सही नहीं हैं जिससे पानी का समुचित बहाव नहीं हो पा रहा हैं, अत्यधिक पानी आने पर बाढ़ की समस्या आ सकती हैं।
     आयुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता कनहर बाण सागर को निर्देशित किया कि जहाॅ जमीन नहीं उपलब्ध थी वहाॅ पर क्या कार्यवाही की गयी इसकी आख्या उपलब्ध कराये तथा यह अवगत कराये कि कहाॅ पर वन विभाग से एन0ओ0 सी0 प्राप्त हुआ, इसकी अख्या उपलब्ध। अधीक्षण अभियन्ता कनहर ने बताया कि लगभग 3 किलोमीटर एनओसी वन विभाग से प्राप्त होती हैं, सम्पूर्ण पत्राचार प्रेषित कर दिया गया हैं। आयुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि अब तक किये गये पत्राचार की समस्त प्रति उपलब्ध कराये ताकि आयुक्त स्तर से भी प्रभावी कार्यवाही की जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि कार्य में गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार किया जाये तथा परियोजना समय से पूरा किया जाये।
     उक्त अवसर पर जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे, संयुक्त विकास आयुक्त राजीव वनकटा, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता सहित अन्य उपस्थित रहें।

Related

news 8701144821483864633

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item