भाजपा करायेगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_51.html
जौनपुर। दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए जिला कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्षेत्र संगठन मंत्री रत्नाकर ने कहा कि हमारे लिए सिर्फ सत्ता ही नहीं बल्कि समाज के आयामों के प्रति समर्पित है। बताया कि 26 अगस्त को जनपद के चिन्हित विद्यालयों में कक्षा 9 एवं 10 के छात्रो के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 10 अंक प्राप्त करने वाले छात्रो को 25 सितम्बर को पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्म दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि भाजपा जौनपुर में कक्षा 9 एवं 10 के लगभग 62000 छात्रों से इसी प्रतियोगिता के माध्यम से जुड़ेगी। । विधायक रमेश मिश्रा, दिनेश चैधरी, जनार्दन सिंह, नृपेन्द्र सिंह, किरन श्रीवास्तव ,, अमित श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला, भईया राम पटेल , कृष्ण कुमार जायसवाल, शशि मौर्या, दिव्या सिंह आदि मौजूद रहे।