उद्योग बन्धु की बैठक में औद्योगिक वातावरण बनाने का प्रयास

मिर्जापुर। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले मे औद्योगिक वातावरण बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाये। उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि वे जिले में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित कराने हेतु नियमानुसार सार्थक प्रयास करें तथा यह सुनिश्चित करें कि उद्यमियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक आस्थान चुनार व मिर्जापुर में उद्यम इकाईयों को जिन उद्यमियों को शेड़ व भु-खण्ड़ पूर्व में आवंटित किये गये हैं, उन उद्यमियों के द्वारा अभी तक उद्योग नहीं लगया गया है या काफी दिनो से बन्द कर दिये हैं, ऐसे लोगों को नियमानुसार नोटिस भेजते हुए शेड़/भू-खण्ड़ को निरस्त करते हुए नये उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को आवंटित किया जाये। उन्होने कहा कि उद्यमियों के समस्याओं के निराकरण हेतु उद्योग विभाग पूरी तत्परता बरते। उन्होने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी तथा दोषी अधिकारी/कर्मचारी क विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
     जिलाधिकारी ने बैंको के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उद्यमियों की नियमानुसार हर संभव सहायता करें तथा यह सुनिश्चित करें कि बैंको द्वारा उद्यमियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न उत्पन्न हो। उन्होने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जाये। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे औद्योगिक क्षेत्र में मानक के अनुरूप विद्युत की आपूर्ति करें तथा यह सुनिश्चित करें कि विद्युत विभाग द्वारा उद्यमियों को मिलने वाली सुविधाएं नियमानुसार सरलता से मिल सके। उन्होने अग्निशमन अधिकारी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, व्यापार कर के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उद्यमियों को हर संभव नियमित सहायता करें।
     जिलाधिकारी ने औद्योगिक इकाईयो के स्वीकृत, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि विन्दुओ की व्यापक समीक्षा की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियो को कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
     बैठक में उपायुक्त उद्योग सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण तथा उद्यमीगण उपस्थित थे।

Related

news 8635106816341552637

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item