डी सी एम की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_503.html
खेतासराय ( जौनपुर ) शुक्रवार की शाम
जौनपुर शाहगंज मार्ग पर मनेछा बाजार में जौनपुर की तरफ जा रही डी सी एम
व विपरीत दिशा से आरही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई । दोनों बाइक सवारो
को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी लाया गया जहाँ युवक की मौत हो गई तथा
दूसरे घायल को ज़िला अस्पताल रिफर कर दिया गया है । मौके पर पहुंची पुलिस
ने डी सी एम चालक को हिरासत में ले लिया ।
जानकारी के अनुसार इब्राहिम
20 पुत्र जावेद निवासी सरायख्वाजा के भरेठी गावं अपने चचेरे भाई मोहम्मद
19 पुत्र मन्नान के साथ बाइक द्वारा खेतासराय आ रहा था मनेछा बाजार में दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने
मोहम्मद व इब्राहिम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी, पहुंचाया ।
मोहम्मद की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि गम्भीर रूप से घायल
इब्राहिम को ज़िला अस्पताल रिफर कर दिया गया है ।मौके पर पहुंची पुलिस ने डी
सी एम चालक को हिरासत में ले लिया है व डी सी एम को थाने ले जाया गया है ।