श्रध्दा का केन्द्र नरईबीर बाबा का मन्दिर
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_50.html
जौनपुर। जिले के सिरकोनी विकास खण्ड मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित सई नदी के तट पर धनेजा गांव में नरईवीर बाबा का पावन- पवित्र मंदिर स्थित है जो की वर्षों से क्षेत्र वासियों के लिए आस्था व विश्वास का केंद्र माना जाता है भक्तों की श्रद्धा के इस केंद्र पर सप्ताह में एक बार एक बार भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है लेकिन श्रावन माह का कुछ अलग ही महत्व भक्तों द्वारा दिया जाता है नरई वीर बाबा के अनेक प्रकार के चमत्कार को देखकर लोगों में अटूट प्रेम की भावना बाबा के प्रति देखने को मिलती है । इस वर्ष भी मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया जहां आस्था व विश्वास से ओतप्रोत भक्तों ने पवन देव के साथ नरई बीर बाबा की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शीश झुकाया मेले में क्षेत्र के समस्त लोगों का हुजूम अपने शबाब पर रहा आस्था व विश्वास के इस स्थल पर लोगों ने पवित्र मुरादे मांगी । मेले का आयोजन बाबा राजाराम ने कराया तथा इयमें छोटे बड़े कई दर्जन दुकानदारों ने हिस्सा लिया ।