स्वच्छता अभियान की निकाली जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_49.html
जौनपुर । जिले के सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत माधोपटठ्टी गांव के प्राथमिक विद्यालय से स्वच्छ भारत मिशन के तहत रैली निकाली गयी। जिसमें स्कूली बच्चे आगे जागरूकता बैनर लिये हुए चल रहे थे। इसके माध्यम से संदेश दिया गया कि सभी ग्रामीण अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराये तथा उसका उपयोग करे ताकि अपना गांव पूरी तरह से स्वच्छ हो जाय, जब गांव स्वच्छ हो जायेगा तो लोगों को अनेक प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिल जायेगी। इस अवसर पर अध्यापकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शौच के बाद तथा खाना खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धुले और बीमारियों से बचाव करें। अपने आस गंदगी न करे और न किसी को करने दे। रैली ने पूरे गांव का भ्रमण किया तथा लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर मनकू कुमार, कुलभाष्कर, शिवनाथ शर्मा, राजेश चैहान, माया देवी, जगदीश, रमेश चन्द यादव, शिवम ंिसह आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।