तीन दिन में तीन हत्याओ से दहला जौनपुर, पुलिस बैकफुट पर

जौनपुर। जिले में हत्याओ का दौर रूकने का नाम नही ले रहा है आज शाहगंज थाना क्षेत्र के बेलवाई रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का सिर कटा शव पाया गया। युवक के परिजनो ने सीधा आरोप लगाया है कि मेरे बेटे की हत्या करके शव को रेलवे लाईन पर फेक दिया गया। एसपी ने बताया कि परिवार वालो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियो को हिरासत में लेकर पुछताछ पुलिस कर रही है। इस केश से जुडे़ हर विन्दुओ पर जांच हो रही है।
बुधवार की सुबह रामपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशो ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी शव को छिपाने के लिए तलाब में फेक दिया था। पुलिस अभी इस केश की तहकीकात कर ही रही थी उसी रात बरसठी थाना क्षेत्र में बदमाशो ने एक युवक को गोली से उड़ाकर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी इसी बीच आज शाहगंज थाना क्षेत्र के बेलवाई रेलवे स्टेशन के पास रेल की पटरी एक युवक सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक धरौहरा गांव का रहने वाला प्रदीप जायसवाल है। परिवार वालो का आरोप है कि प्रदीप एक लड़की से प्यार करता था उसी लेकर कल विवाद हो गया था। तीन लोग मारपीट करने के लिए मेरे घर तक आये थे। हम लोगो ने तीनो को बंधक बना लिया बाद पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मेरे घर आकर तीनो युवको को और मेरे भाई को साथ ले गयी। रात में मेरा भाई घर नही लौटा सुबह उसकी लाश मिलने की सूचना मिली। उसके भाई ने सीधा आरोप लगाया कि उसी तीनो लोगो ने उसकी हत्या करके शव को रेलवे लाईन पर फेक दिया है।
एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिवार वालो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियो को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जा रहा है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। इसके अलावा इस केश से जुड़े हर बिन्दुओ से जुड़े पहलुओ की जांच हो रही है।

Related

news 6287637961686168005

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item