चार मोटर साईकिल के साथ दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_46.html
जौनपुर। महराजगंज पुलिस ने चोरी की 4 मोटर साइकिल सहित 2 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार
किया है। पुलिस के अनुसार कल रात्रि थानाध्यक्ष महराजगंज मय हमराह के वांछित, वारंटी एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की धर पकड एवं संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि रात्रि करीब 10.50 बजे कोभिव मोड पर दो मोटर साइकिल आती दिखी,वाहन सवारों द्वारा जब पुलिस टीम को देखा गया तो तत्काल अपने वाहनों को रोककर विपरीत दिशा में भागने की कोशिश की गई परन्तु पुलिस टीम द्वारा दोनो मोटर साइकिल सवारों को घेर कर पकड लिया गया । दोनों से भागने की वजह कडाई से पूछताछ गई तो दोनो ने बताया कि ये दोनो बाइक चोरी की जिन्हे हम लोगों ने अलग- अलग स्थानों से चोरी किया है पूछ-ताछ में दोनो ने बताया की हम लोगो द्वारा चोरी की गई दो और बाइक को अपने घर छिपा कर रखा गया है एवं वाहनों को चोरी कर हम लोगों द्वारा नम्बर बदल कर बेचने का कार्य करते हैं। दोनो की निशानदेही पर दो और बाइक बरामद की गई एवं थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही उपरान्त दोनो को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तारी का विवरण-
1.सतीश कुमार सरोज पुत्र छोटेलाल सरोज निवासी दगोझर थाना महराजगंज जौनपुर ।
2. अरविन्द चौहान उर्फ सुरेश पुत्र राम सिंह चौहान निवासी धनईपुर थाना आसपुर देवअसरा जनपद प्रतापगढ ।
बरामदगी का विवरण-
1. हीरो स्प्लेण्डर प्रो रजि0 नं0 UP62AC-5027 ।
2. हीरो एचएफ डिलक्स रजि0नं0 UP62AA-1417 ।
3. टीवाएस स्टार रजि0 नं0 UP62M-6517 ।
4. सुजुकि रजि0 नं0 UP62U-1214 ।
गिरफ्तारी टीम के सदस्य-
1. उ0नि0 सनवर अली थानाध्यक्ष महराजगंज जनपद जौनपुर ।
2. उ0नि0 प्रवीण तिवारी, का0 अमित सिंह, का0 इरफान अहमद थाना महराजगंज जौनपुर ।