रेल हादसे में मृतक आश्रित को दिया पांच लाख चेक
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_455.html
केराकत(जौनपुर) । गत वर्ष नवम्बर माह में पोखराय कानपुर
में हुए ट्रेन हादसे में चंदवक थाना क्षेत्र के ग्राम कछवंद निवासी
सत्येन्द्र सिंह व उनकी पत्नी हीरा देवी की मौत हो गयी थी ।मृतक दम्पति के
आश्रित पुत्र इन्जीनियर सिद्धार्थ सिंह को गुरुवार को केराकत निरीक्षण भवन
में विधायक दिनेश चौधरी व उपजिलाधिकारी जगदम्बा सिंह ने शासन द्वारा दिये
गये आर्थिक मदद के रूप में पाँच लाख रुपये का चेक प्रदान किया । इस अवसर पर
तहसीलदार लालता प्रसाद ,आर डी चौधरी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राजबहादुर
सिंह व प्रवीण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।