दुग्ध कम्पनी में हुये गबन के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_450.html
जौनपुर।
स्वयं क्षीर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के विवादित मामले को एसीजेएम
चतुर्थ ने गम्भीरता से लिया। उनके समक्ष दायर वाद के बाबत उन्होंने कम्पनी
में लाखों रूपये के हुये गबन के मुख्य आरोपी डा. राजारत्नम के अलावा राधा
देवी, सुशीला, मंजू सहित दो अन्य के ऊपर रामपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने
का आदेश दिया। मालूम हो कि यूएनडीपी एनजीओ के माध्यम से महिलाओं के समूह
द्वारा संचालित दुग्ध डेरी स्वयं क्षीर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड रामपुर,
बरसठी, रामनगर में चल रहा है। यहां एक वर्ष पहले महिलाओं द्वारा चयनित सीईओ
पद पर डा. राजारत्नम ने कार्य करना शुरू किया। वह निर्देशक श्रीमती राधा
देवी को बहला-फुसलाकर कम्पनी के सामान सहित वित्त लेखा-जोखा में हेरा-फेरी
करके लगभग 30 लाख रूपये का गबन किया। इस पर कम्पनी की अन्य निदेशक ज्ञानती
देवी, प्रमिला देवी, ऊषा देवी, जावित्री देवी, उर्मिला देवी ने कड़ा विरोध
जताते हुये थाने जा पहुंची लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद सभी वादी
न्यायालय पहुंचीं। न्यायालय ने 156/3 में जांच कराकर मुख्य आरोपी डा.
राजारत्नम सहित राधा देवी के अलावा अन्य के ऊपर रामपुर थाना पुलिस को
मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।