सेना में अहीर रेजीमेंट के लिये चलाया गया पोस्ट कार्ड अभियान
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_44.html
जौनपुर।
युवा यादव महासभा द्वारा पूरे देश में सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन हेतु
चलाये जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री को पोस्ट
कार्ड भेजा। इस बाबत जिलाध्यक्ष कमलेष यादव का कहना है कि महासभा देश की 16
प्रतिशत जनसंख्या जो यादवों की है, का संगठित मंच है। इसकी शाखाएं गांव से
लेकर विदेषों तक फैली हैं। यादवों के शौर्य व बलिदान से सेना का इतिहास
भरा पड़ा है। रेजांगला, कारगिल युद्ध, संसद पर हमला इसके उदाहरण हैं। अहीर
रेजीमेंट के गठन की 70 साल पुरानी मांग पूरी न होने से पूरा यादव समाज अपने
को उपेक्षित महसूस कर रहा है, इसीलिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीघ्र
ही सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने का काम करें। जिला उपाध्यक्ष विषाल यादव
ने कहा कि अहीर रेजीमेंट की मांग कोई भीख नहीं है। वीर अहीरों ने प्रण किया
है कि अहीर रेजीमेंट बनकर रहेगी। इस अवसर पर चर्तुभुज यादव, धर्मेन्द्र
यादव, कुटी यादव, विनोद यादव, विजय यादव, राम षिरोमणि यादव, विनय कुमार
यादव, राम षिरोमणि के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।