महिला का शव मिलने से सनसनी हत्या की आशंका
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_438.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। देखते ही देखते महिला का लाश को देखने वालो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के पैर में चोट के निशान मिले हैं। लोगो ने बालात्कार करके हत्या किये जाने की आशंका जतायी है। उधर पुलिस अभी जांच पड़ताल में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नही हो पायी थी।
जानकारी के अनुसार मियाचक बाजार स्थित यूनियन बैंक के बगल रमेश आभूषण भण्डार की दुकान है दुकानदार मिठाई लाल सेठ शनिवार को दिन में करीब बारह बजे अपना दुकान खोलकर साफ सफाई के बाद पिछला दरवाजा जब खोले तो एक महिला की लाश देखकर शोर मचाने लगे जिससे आसपास के लोग जुट गये।घटना की सूचना लोग बरसठी पुलिस को दिये मौके पर पुलिस पहुचकर शव के पास गये।मृतक महिला के दायें पैर मे हल्का चोट की निशान था इसके बाद उसके शरीर मे कही चोटे नही थी मृतक महिला की शरीर अर्धनग्न थी और वह लाल रंग की साडी पहनी थी।
जिस स्थान पर घटना हुई उस स्थान पर जाने का दो ही रास्ता एक दुकान से दूसरा इन्द्रमणि महाविद्यालय के बगल से तीन फिट का रास्ता से कोई जा सकता है। ऐसी स्थिति मे महाविद्याल के तीन फिट के रास्ते से ही कोई पहुचने का प्रयास कर सकता है इसके अलावा घटनास्थल के चारो तरफ मकान बने है।लोगो की चर्चा मे माने तो महिला के साथ बलात्कार करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है लेकिन सही पता पोस्टमार्डम के आने के बाद ही लगेगा।
बरसठी प्रभारी निरीक्षक प्रेम शंकर तिवारी ने शव को वहा जुटे लोगो से शिनाख्त करवाने का प्रयास किए लेकिन कुछ पता नही चल सका। शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक प्रेम शंकर तिवारी ने मृतक महिला के बिषय मे हत्या से इनकार करते हुए पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होने की बात कहे है।
जानकारी के अनुसार मियाचक बाजार स्थित यूनियन बैंक के बगल रमेश आभूषण भण्डार की दुकान है दुकानदार मिठाई लाल सेठ शनिवार को दिन में करीब बारह बजे अपना दुकान खोलकर साफ सफाई के बाद पिछला दरवाजा जब खोले तो एक महिला की लाश देखकर शोर मचाने लगे जिससे आसपास के लोग जुट गये।घटना की सूचना लोग बरसठी पुलिस को दिये मौके पर पुलिस पहुचकर शव के पास गये।मृतक महिला के दायें पैर मे हल्का चोट की निशान था इसके बाद उसके शरीर मे कही चोटे नही थी मृतक महिला की शरीर अर्धनग्न थी और वह लाल रंग की साडी पहनी थी।
जिस स्थान पर घटना हुई उस स्थान पर जाने का दो ही रास्ता एक दुकान से दूसरा इन्द्रमणि महाविद्यालय के बगल से तीन फिट का रास्ता से कोई जा सकता है। ऐसी स्थिति मे महाविद्याल के तीन फिट के रास्ते से ही कोई पहुचने का प्रयास कर सकता है इसके अलावा घटनास्थल के चारो तरफ मकान बने है।लोगो की चर्चा मे माने तो महिला के साथ बलात्कार करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है लेकिन सही पता पोस्टमार्डम के आने के बाद ही लगेगा।
बरसठी प्रभारी निरीक्षक प्रेम शंकर तिवारी ने शव को वहा जुटे लोगो से शिनाख्त करवाने का प्रयास किए लेकिन कुछ पता नही चल सका। शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक प्रेम शंकर तिवारी ने मृतक महिला के बिषय मे हत्या से इनकार करते हुए पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होने की बात कहे है।