कलाकारों ने कजरी गाकर माहौल को बनाया खुशनुमा
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_412.html
जौनपुर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा
कजरी एवं श्रावणी भोज का कार्यक्रम का आयोजन मां शीतला चौकिया धाम में किया
गया। जिसमें गायक कलाकारों ने कजरी गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया। सावनी
भोज और कजरी यह भारतीय परम्परा की प्रतीक है। इस सावन के पावन महीने में हम
सभी व्यापारीजनों व आम आदमी को इस बात का प्रण लेना पड़ेगा कि प्रकृति
समय-समय पर अपने अंदर परिवर्तन लाती है और पर्यावरण को शुद्ध बनाती है।
वहीं हम मानव प्रकृति के साथ खिलवाड़ करते हैं और सुन्दर पर्यावरण से खेलते
हुए कभी पॉलीथिन के नाम पर तो कहीं धुएं के नाम पर तमाम-तमाम तरीके से
गंदगी करते हुए पर्यावरण को दूषित करने का काम करते हैं। आज हम सभी को
स्वच्छता को अपनाते हुए गांधी जी के बताए हुए रास्ते जो उन्होंने स्वच्छता
के प्रति संदेश दिया था कि अपनी साफ-सफाई और अगल-बगल की साफ-सफाई की
जिम्मेदारी हमारा मौलिक कर्तव्य है। ठीक उसी प्रकार हम सभी को सामाजिक
बुराईयों को भी दूर करना पड़ेगा जैसे कि भ्रष्टाचार भी एक प्रदूषण है उसको
भी दूर करना आवश्यक है।
इसी
क्रम में जिला महामंत्री अशोक साहू ने
संयुक्त रूप से कहा कि इस खान-पान और गायन के माध्यम से हम सभी को यह संदेश
देना है कि हम एकजुट हैं। चाहे देश की बात हो चाहे वह भ्रष्टाचारियों से
लड़ने का विषय हो हम सभी एक हैं। कजरी गायन कार्यक्रम सुबेदार यादव एण्ड
कम्पनी ने किया।
कार्यक्रम
संयोजक शिव कुमार साहू व सह संयोजक अमरनाथ मोदनवाल ने आये हुए सभी
अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर संतोष मोदनवाल, राम सजीवन
मोदनवाल, सुड्डू मोदनवाल, राजू जायसवाल, राजेश यादव, पवन सिंह, अली मंजर
डेजी, किशन हरलालका, उमापति केडिया, अमर सेठ, गुलजारी साहू, रिषी रीवास्तव,
मोहित श्रीवास्तव, नन्दलाल यादव, अनूप मोदनवाल, रेयाज अहमद, मुन्ना भाई,
कलेन्दर बिन्द, राजेश जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।